Monday, September 27, 2010

गांधी जयन्ती को नशा मुक्ति प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने की मांग

अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्रोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्रोई ने जिला कलक्टर डॉ. समित शर्मा को ज्ञापन देकर गांधी जयन्ती 2 अक्तूबर को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं तथा उपखण्ड कार्यालयों में नशा मुक्ति पर गोष्ठियां आयोजत कर नशा मुक्ति प्रेरणा दिवस मनाने की मांग की है। उन्होनें पत्र में लिखा है कि जिस पवित्र भारत देश में घी दूध की नदियां बहती थी उस देश में नशीली वस्त्ुओं की बाढ़ आ गई है। शराब, अफीम, डोडा, चरस, हेरोईन के साथ ही जर्दा, गुटखा, पान पराग, बीड़ी, सिगरेट जैसे धीमे जहर ने देश की युवा पीढ़ी को जकड़ लिया है। अज्ञानतावश युवा वर्ग नशों के अंधकारमय जीवन में भटकने लगा है। बुरी संगत, तनाव, नशीली वस्तुओं की सहज उपलब्धता के कारण युवा वर्ग रोग, भोग और निर्बलता के आगोश में समाने लगा है। प्रत्येक मानव के स्वास्थ्य की रक्षा के लए जागृति पैदा करना जरूरी है। आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयन्ती है। गांधीजी ने नशों को स्वयं के के प्रति अपराध बताया था। नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी थी। अत: उनके जन्मदिन पर सम्पूर्ण जिले की शिक्षण संस्थाओं में नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठियां आयोजत कराने के निर्देश जारी करावें। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों द्वारा भी नशामुक्ति सम्मेलन आयोजत करवाये जाकर नशों के नुकसान से आम लोगों को आगाह किया जावे। जन चेतना पैदा की जावे। विद्यार्थियों को नशों से नुकसान विषय पर बोलने की प्रेरणा दी जावे। विद्यालय स्तरी पर सबसे अच्छा बोलने वाले बच्चों को ईनाम आदि देकर प्रोत्साहित किया जावे। इस कार्य में हमारी संस्था भी जिलेभर में सक्रिय भूमिका अदा करेगी।

1 comment:

Unknown said...

thanx to publish this news brother