Friday, December 24, 2010

नूंण प्रणाम,
                सर्वप्रथम सभी को मेर्री क्रिसमस I  मैं सभी को सूचित करना चाहता हूँ, कि 1 जनवरी को (जम्भेश्वर संस्थान
बिश्नोई धर्मशाला सिविल लाइन नई दिल्ली में जागरण है और 2 जनवरी को हवन है I  आप सभी सहपरिवार आमंत्रित है I मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि  ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर आयें और जागरण कि शोभा बढ़ाएं और जागरण का लुत्फ़ उठायें I
 2 जनवरी को अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सदस्यता हेतु फार्म भरे जायेंगे जिसको भी बिश्नोई युवा संगठन का सदस्य बनना  है वे वंहा मोजूद बिश्नोई युवा संगठन के सदस्यों से सम्पर्क करें I  १८ से ३५ आयु वर्ग क लड़के वह लड़कियां संगठन के  सदस्य बन सकते है I
                                 सदस्य बनने के लिए निम्न सक्रीय सदस्यों से सीधा संपर्क करें I

1. महिपाल बिश्नोई                                 2 . जगदीश बिश्नोई                               3 . मानाराम बिश्नोई
bishnoimahipal29@gmail .com           jagdishdhaka54@yahoo .com                 mrsahu0021@gmail .com
मो. न. 9650215400 , 8527264889         9013454648                                           09869166348


सदस्यता हेतु आमंत्रित

नूंण प्रणाम, 
नववर्ष २०११ के आगमन के अवसर पर  संगठन की तरफ से तहेदिल से हार्दिक शुभकामनायें I सर्वप्रथम संगठन परिवार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा और इसके कर्मठ पदाधिकारियों एव संत समाज का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है,  जिन्होंने बिश्नोई युवा संगठन की सन्देश एवं  नियमावली पत्रिका के प्रकाशन एवं विमोचन में संगठन के  युवा वर्ग को मार्गदर्शित किया और हर संभव मदद की I श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के शिक्षित, विचारशील, समर्पित एवं उत्साही युवाओं द्वारा अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की स्थापना की गई। संगठन का उद्देश्य शिक्षा, चिकित्सा सेवा, वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण, गरीबी-उन्मूलन, जन चेतना, नशामुक्ति, समाज सेवा, समाज के उन तमाम प्रतिभाओं को एक पहचान दिलाना है। इन्हीं सभी विषयों पर सोचते हुए समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े युवा संगठन की जरूरत को महसूस करते हुए समाज के शिक्षित एवं कर्मठ युवाओं द्वारा दिन रात अथक प्रयासों से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन का गठन हुआ। सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण ये पांच ध्येयपूर्ण प्रेरक तत्व इसके अविभाज्य अंग बन गए हैं।
11 जुलाई 2010 को मुख्य अतिथि श्रीमान् के.एल. बिश्नोई (वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग) के हाथों से संगठन की मुम्बर्ठ शाखा में उद्घाटन समारोह हुआ। इसके बाद संगठन के जुझारू एवं कर्मठ युवाओं द्वारा समाज के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया और राष्ट्रीय स्तर पर बिश्नोई समाज के अधिक से अधिक युवाओं, समाजसेवी सज्जनों से सम्पर्क किया तथा उनकी राय जानी और संगठन के वर्तमान स्वरूप को साकार किया। जिसके अन्तर्गत संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा इन्टरनेट के द्वारा एवं व्यक्तिगतरूप से चलाई गई एक मुहिम के तहत तमाम राजनीतिज्ञ, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी, आईएएस, आईपीएस, एमबीए एवं अन्य जानी मानी हस्तियों से सम्पर्क किया गया। बिश्नोई समाज के सभी लोगों ने युवाओं द्वारा देशभर में शुरु किए गए कदम की भूरी-भूरी सराहना की एवं भारतवर्ष के अनेक युवा एवं शिक्षित लोगों ने अपनी रूचि संगठन से जुड़कर एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह समाजसेवा और राष्ट्रसेवा में प्रदर्शित की। संगठन के द्वारा शहीद गणपतराम बिश्नोई भींयासर फलोदी की स्मृति में बॉम्बे हॉस्पीटल के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। मुम्बई के समीप घटित बस दुर्घटना में समाज के प्रबुद्ध सज्जनों के सहयोग से संगठन के कार्यकर्ताओं ने घायलों को अस्पताल पंहुचाया व मेडिकल हॉस्पीटल खर्च के लिए सहायता की, जो बिश्नोई युवाओं द्वारा किया गया समाजसेवा का एक प्रशंसनीय प्रयास है। गुरु महाराज के नियमों की महत्ता को आत्मसात करने के लिए सम्पूर्ण जनचेतना का संचार करना है। संगठन इस कड़ी में प्रत्येक युवा एवं प्रत्येक क्षेत्र जहां बिश्नोई समुदाय निवास करता है, से जुड़कर एक नई सोच के साथ युवा शक्ति का विकास करना चाहता है, ताकि हम हमारे समाज एवं राष्ट्र के समक्ष एक पथप्रदर्शक बनकर प्रेरणादायी सोच रख सके। इसी के साथ हमारे संगठन के युवा एवं अनुभवी लेखक महानुभावों के द्वारा एक अत्यंत लम्बे एवं कठिन परिश्रम के बाद लिखी गई संदेश एवं नियमावली पत्रिका का विमोचन बिश्नोई समाज की स्थापना के गौरवमयी 525 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयन्ती समारोह एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के 11वें अधिवेशन में 29 अक्टूबर 2010 को युवा सम्मेलन में माननीय अतिथियों द्वारा किया गया। हमें उम्मीद है यह सम्पूर्ण पत्रिका संगठन की भावी योजनाओं एवं संगठन के मूल उ_ेश्यों को प्रभावी रूप से आपके समक्ष प्रस्तुत करने में सहायक होगी। लेकिन ये तभी सम्भव होगा जब सभी महानुभावों के आशीर्वाद के साथ साथ प्रत्येक युवा समाज के प्रति अपना कत्र्तव्य समझकर संगठन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इस पावन कार्य को लक्ष्य तक पंहुचाये। संगठन प्रत्येक बिश्नोई युवाओं को सदस्यता के लिए सादर आमंत्रित करता है, जो गौरवशाली बिश्नोई समाज के विकास में अपना यथासम्भव योगदान देना चाहते हैं। अत: आप सभी से सादर अपील है कि आप संगठन से जुड़कर बिश्नोई समाज को राष्ट्रीय ही नहीं वरन् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलावें।

Merry Christmas all of u

मुख्यमंत्री का दिल्ली में विश्नोई समाज द्वारा अभिनन्दन




जयपुर, 20 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का दिल्ली के सिविल लाईन्स स्थित गुरू जम्भेश्वर संस्थान के सभागार में रविवार रात्रि को आयोजित समारोह में विश्नोई समाज के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने गुरू जम्भेश्वर की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाई। उन्होंने दिल्ली में विश्नोई समाज की धर्मशाला की व्यवस्था और गुरू जम्भेश्वर संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं संस्थान के भवन एवं अतिथि गृह का अवलोकन किया।

Monday, November 22, 2010

Dr. Ravishankar President of the jilin Univercity Chaina.

नागौर का लाल चीन की जीलिन यूनिर्वसिटी में छात्रसंघ का अध्यक्ष निर्वाचित


नागौर 17 नवम्बर। जिला नागौर के मूल निवासी डॉ. रविशंकर बिश्नोई चीन की यूनिर्वसिटी के चुनावों में छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं।
चीन से प्राप्त ईमेल के अनुसार डॉ. नॉर्मन बैथ्यून चिकित्सा कॉलेज जीलिन यूनिवर्सिटी चांगचुहान सिटी, बीजिंग जीलिन स्टेट चीन के छात्रसंघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने हैं।
डॉ. बिश्नोई की अध्यक्षता में देश विदेश के 35 सदस्य चुने गए हैं जो करीब 40 देशों का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही यूनिवर्सिटी की सभी महत्वपूर्ण बैठकों का संचालन करेंगे। डॉ. रविशंकर बिश्नोई उक्त यूनिवर्सिटी में प्रथम भारतीय विद्यार्थी है जो छात्रसंघ के अध्यक्ष जीते हैं। डॉ. बिश्नोई के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने से वहां सभी भारतीय विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। श्री बिश्नोई नजदीकी मुकाबले से विजयी हुए हैं। डॉ. बिश्नोई नागौर जिले की डैगाना तहसील के ग्राम सिंधलास के मूल निवासी हैं और भारत में भी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन मुम्बई के सदस्य हैं। संगठन के सदस्यों ने डॉ. बिश्नोई को आज ढेर सारी बधाईयां दी है।

Wednesday, November 17, 2010

Congretulation to Dr. Ravishankar

Dr रविशंकर बिश्नोई s/o श्री मनीरामजी बिश्नोई [पंवार]from नागौर >
बिश्नोई समाज के गोर्व Dr Ravishankar Bishnoi-China (DR NORMAN BETHUNE COLLEGE OD MEDICINE) [JILIN UNIVERSITY]Changchun,P R CHINA से डॉक्टर की पढाई कर रहे है ओर वहां लगातार दुसरे साल भी SCHOLARSHIP मिली है.Dr बिश्नोई को बहुत-बहुत बधाई हों ओर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये ..
Dr बिश्नोई चाइना में स्टुडेंट,प्रोफेसर,पर्वाशी नागरिक लेवल की मिट्टिंग में भारत की तरफ से भाग लेते हुए अपनी पढाई कर रहे है. Dr बिश्नोई बचपन से ही स्कूल ओर क्लास में हमेशा अव्वल रहे है.
सिंगिंग:- वो एक बहुत ही अच्छे स्टेज सिंगर हैं.सिंगिंग के क्षेत्र मैं भी बहुत अच्छा करते हुए वो आज चाइना मैं भी अपनी काबिलियत को पर्दर्शित कर रहे हैं पढाई के साथ स्टेज सिंगिंग मैं भी बहुत अच्छा कर रहे हैं. सिंगिंग मैं निम्नलिखित कॉम्पिटिशन मैं भी भाग लिया हैं
1.FINALIST 2006 VOICE OF RAJASTHAN
2. INDIAN IDOL [SONY CHANNEL] 2006 .. UNDER 60 CANDIDATES [ MUMBAI]
3. MELODIUS VOICE OF 2008 [JILIN UNIVERSITY] CHINA.
इसके साथ वो ACADEMIC AWARDS मैं भी पीछे नहीं रहे.
1. 8TH CLASS .. DISTRICT MERRIT IN NAGAUR
2.- EXCELLENCE STUDENT AWARD – D A V SCHOOL SRIGANGANAGR 2003
3.- 1ST POSITION IN SRI GANGANAGR-SCHOOL LEVEL WRITING COMPITITION 2002
वो एक अच्छे स्पीकर भी हैं, समय-समय पे वो स्टेज पे अपने स्वरचित भाषण भी उनके द्वारा दिए गए हैं.उनका समाज और बहार के लोगों से भी अच्छा COMMUNICATION रहा हैं. इससे उनकी रिश्तों की समाज आज के वक्त मैं भी अपनों परायों को समजने की एहसास परतीत होता हैं.वो ब्रिटिश इंग्लिश के अच्छे जानकर हैं काफी समय से इस पर वो काम कर रहे हैं. वो आज भी जहा भी गए हैं एक स्टुडेंट होने के साथ एक बिश्नोई होने के नाते आज भी बिश्नोई समाज के मूल्यों को साथ लेकर चल रहे हैं.
हम उम्मीद करते हैं की मेरे प्यारे मित्र को हम हमेशा हमारे तहेदिल से सप्पोर्ट करते रहे ताकि एक और इंसान हमारे समाज के लिए हमारे देश के लिए कुछ कर सके हँमें बहुत खुसी होगी एक और युवा स्टुडेंट और जुनूनी इंसान इस समाज को नई दिशा दे सके .
मेरी गुरु महाराज से प्रार्थना हैं की वो उनके लक्ष्य मैं हमेशा साथ दे Dr बिश्नोई को इस मोके पर बहुत-बहुत बधाई ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये .


और आज वह अपनी Univercity से  President  पद का चुनाव  जीते है I  उनको हमारी तरह से बहुत बहुत शुभकानाए I  मैं भगवन से प्राथना करूँगा की वह ऐसे ही आगे बढ़ते रहे I 


आपका प्यारा दोस्त
महिपाल बिश्नोई

Monday, October 25, 2010

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन

नवन प्रणाम,
मैं
आप सभी बिश्नोई भाई बहनों से अनुरोध करता हूँ की क्रप्या बिश्नोई समाज को
एक नयी सोच, एक नयी दिशा और पहचान दिलाने के लिए हमारा साथ दें, अखिल
भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सदस्य बने, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन
एक परिवार है और हम उस परिवार के सदस्य है हमें साथ मिल कर एकता से यह काम
करना है I इसलिए इस संगठन के सदस्य बने और हमारे परिवार में जुडे I इस
संसथान का सदस्य बनने के लिए आप इस न.पर संपर्क करें I
1. डॉ. रविशंकर बिश्नोई (जिलीन युनूवर्सिटी, चीन)
ई-मेल- drsarkar1986@gmail.com
phone:_ +86-151-044-609-29
2. ओमप्रकाश ढाका (मुम्बई)
मो. 09869639404
3. अनिरूद्ध बिश्नोई (भारतीय विद्यापीठ पुने)
मो. 09637329245
4. शिवदत्त बिश्नोई एमबीए (जोधपुर)
मो.09829606629
5. राजेन्द्र बेनिवाल (गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय)
मो. नं.  9558425059
 
और कृप्या  २८ , २९ और ३० अक्टूम्बर को मुकाम आने की कोशिश करें वंहा पर बिश्नोई महासभा का अधिवेशन है और अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की किताब का विमोचन है I  इसलिए कृप्या ज्यादा से ज्यादा लोग आकर कार्यकर्म की शोभा बढ़ाएं I  

                                                                                      धन्यवाद
आपका प्रिय दोस्त 
महिपाल बिश्नोई
09650215400
bishnoimahipal29@gmail.com