Monday, November 22, 2010

Dr. Ravishankar President of the jilin Univercity Chaina.

नागौर का लाल चीन की जीलिन यूनिर्वसिटी में छात्रसंघ का अध्यक्ष निर्वाचित


नागौर 17 नवम्बर। जिला नागौर के मूल निवासी डॉ. रविशंकर बिश्नोई चीन की यूनिर्वसिटी के चुनावों में छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं।
चीन से प्राप्त ईमेल के अनुसार डॉ. नॉर्मन बैथ्यून चिकित्सा कॉलेज जीलिन यूनिवर्सिटी चांगचुहान सिटी, बीजिंग जीलिन स्टेट चीन के छात्रसंघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने हैं।
डॉ. बिश्नोई की अध्यक्षता में देश विदेश के 35 सदस्य चुने गए हैं जो करीब 40 देशों का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही यूनिवर्सिटी की सभी महत्वपूर्ण बैठकों का संचालन करेंगे। डॉ. रविशंकर बिश्नोई उक्त यूनिवर्सिटी में प्रथम भारतीय विद्यार्थी है जो छात्रसंघ के अध्यक्ष जीते हैं। डॉ. बिश्नोई के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने से वहां सभी भारतीय विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। श्री बिश्नोई नजदीकी मुकाबले से विजयी हुए हैं। डॉ. बिश्नोई नागौर जिले की डैगाना तहसील के ग्राम सिंधलास के मूल निवासी हैं और भारत में भी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन मुम्बई के सदस्य हैं। संगठन के सदस्यों ने डॉ. बिश्नोई को आज ढेर सारी बधाईयां दी है।

No comments: