Tuesday, October 19, 2010

Akhil Bhartiya Bishnoi Yuva Sangthan

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है, जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में, बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम, संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।



इसी  तरह  हमें अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन क लिए साथ मिल कर काम करना है,
हम होंगे कामयाब एक दिन I

2 comments:

Unknown said...

VERY NICE JOB BROTHER
WELLDONE

plz donot stop it

isko regular rakho mr. mhaipal

thanxxxxxxxxxxxxxxxx

ramswarup said...

Good effort Mahipal. Keep it up.....regards by ramswarup pooniya