Saturday, July 31, 2010

बस दुर्घटना में 4 की मौत, अधिकतर घायल

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा सवेंदना व्यक्त
मुंबई /वापी 31 जुलाई। आज सुबह ट्रेवल्स एजेंसी की बस सांचैर से मुंबई आ रही थी तभी वापी के करीब भीषण दुर्घटना का शिकार हों गयी। इस दुर्घटना में चार लोगों के की मरने व अधिकतर घायल होने की सूचना मिली। यह बस कल सांचैर से मुंबई परदेश के लिए निकली थी तो किसी भी यात्री ने यह नहीं सोचा था कि ईश्वर उनकी ये हालत करेगा। दुर्घटना आज सुबह तड़के तीन बजे के करीब हुई। दुर्घटना की सुचना मिलने पर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के कार्यकत्र्ता मांगीलाल लोमरोड़,मंगलाराम लोल,मोहन सारण,बुधराम, केशराराम ढाका आदि तुरंत गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और घायलोंको अस्पताल पहुँचाया। जलाराम लोमरोड़, चार्टेड एकाउण्न्टेण्ट मांगीलाल सारण, प्रवीण कुराड़ा, नारायण ढाका,भागीरथ जांगू, भगवानाराम खिलेरी आदि ने पहुँच कर सहयोग किया।
अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के कार्यकत्र्ता धोलाराम सियाक,राजू लोल,ओमप्रकाश ढाका,जगदीश पुनिया, जगदीश बिदारा,हरलाल साहू,अनिल लोल, रामलाल डारा,किशोर साहू,रामलाल बेनीवाल, धोलाराम साहू,शैतान खिचड,मोहनराम नैण, हरीश भांभू,घमाराम पंवार,पंकज गुरु,राजूराम मांझू,कमलेश,चुनाराम पंवार,मोहनराम गोदारा,भागीरथ गोदारा, कालूराम कुराड़ा,रमेश पंवार आदि ने सभा कर मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा मेटल मार्केट में घूम कर व्यापारियों से इस दुःख की घडी में शामिल होने का आह्वान किया। जिस पर व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान, दुकान आज एक दिन के लिए बंद रखे। बिश्नोई युवा संगठन के सदस्यों ने कहा की मरने वालों तथा गम्भीर घायल होने वाले यात्रियों के ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने प्रयास किये जाएंगे।

No comments: